[Team insider] झारखंड उच्च न्यायालय में पलामू के नावाबाजार के निलंबित थानेदार लालजी यादव की मौत मामले(Lalji Yadav Death Case) की जांच सीबीआई से करवाने की मांग को लेकर जनहित याचिका दायर की गयी है। हाईकोर्ट में जनहित याचिका अनुरंजन अशोक द्वारा की गयी है जिसमें लालजी यादव की मृत्यु को संदेहास्पाद बताते हुए सीबीआई जांच की मांग की गयी है। याचिका में कहा गया है कि लालजी यादव की मृत्यु के बाद हाईकोर्ट में क्रिमिनल रिटदाखिल करने वाले लालजी यादव के भाई और पलामू एसपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने वाले उनके परिजनों को लगातार धमकी मिल रही है।
केस उठाने के लिए बनाया जा रहा है दबाव
परिजनों को केस उठाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। याचिका में यह भी कहा गया है कि इस पूरी घटना के पीछे कोयला और खनिज की लूट का विरोध प्रमुख वजह है। प्रार्थी ने राज्य सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर, वीनू ठाकुर (मंत्री के भाई), पलामू एसपी,डीटीओ और एसडीपीओ को पार्टी बनाया है और उक्त सभी की सम्पति की जांच की भी मांग अदालत से की गई है।
जांच टीम में तीन इंस्पेक्टर भी शामिल
उधर पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सीआइडी ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। सीआइडी के एडीजी प्रशांत सिंह ने सीआइडी के डीएसपी जेपीएन चौधरी के नेतृत्व में एक जांच टीम का गठन किया है। जांच टीम में तीन इंस्पेक्टर भी शामिल किए गए हैं। टीम को 48 घंटे के भीतर प्रारंभिक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है। दारोगा लालजी यादव की मौत के बाद से ही पलामू जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए परिजन लगातार उच्चस्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं।
एसपी चंदन सिन्हा ने किया था निलंबित
बता दें कि नावा बाजार के पूर्व थाना प्रभारी लालजी यादव ने आत्महत्या कर ली थी। लालजी यादव ने थाना कैंपस में ही आत्महत्या कर ली थी। बताया जा रहा है कि चार दिन पहले लालजी यादव को नावाबाजार थाना प्रभारी पद से निलंबित किया गया था। इधर रांची के बुढ़मू थाने में मालखाना का प्रभार देने गए थे, वहां से वापस लौटने के बाद उन्होंने आत्महत्या कर ली। लालजी यादव 2012 बैच के दारोगा थे। बताया जा रहा है कि बीते 06 जनवरी को एसपी चंदन सिन्हा ने नावा बाजार थाना प्रभारी लालजी यादव को निलंबित कर दिया था। लालजी यादव पर डीटीओ से अभद्र व्यवहार और वरीय अधिकारियों के आदेश का उल्लंघन का आरोप था। एसपी को लगातार शिकायतें मिल रही थी। जिसके बाद एसपी ने लालजी यादव को निलंबित कर दिया था।