BOKARO : भूमि पूजन कार्यक्रम में बोकारो पहुंचे धनबाद सांसद पीएन सिंह ने होने वाले 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि मैं लगातार क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करता रहा हूं, अजय योद्धा हूं, पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को निर्णय करना है कि यहां से प्रत्याशी कौन होगा। बोकारो लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है।
धनबाद के बीजेपी सांसद पीएन सिंह ने साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में फिर से मैदान में उतरने की इच्छा जताई है। बोकारो में पत्रकारों से बातचीत में पीएन सिंह ने कहा कि में तीन बार एलएमएल और तीन बार एमपी रहा हुँ। यहाँ से हम जीते आ रहे हैं, अजेय योद्धा की तरह हूं। दौर लगाने वाले दौरे इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। चुनाव लड़ाने पर पार्टी नेतृत्व को फैसला करना है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided