RANCHI : राजधानी से 35 किलोमीटर दूर मांडर में ऐतिहासिक मुड़मा जतरा मेले की तैयारी अंतिम चरण में है। आयोजन समिति से जुड़े लोगों का कहना है कि रविवार शाम तक सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी।
धर्मगुरु बंधन तिग्गा ने कहा कि मेला का उद्घाटन 30 अक्टूबर को होगा। इसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी शिरकत करेंगे। इस बार विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन भी चौकस है। कहीं कोई अप्रिय घटना न हो, इससे निपटने के लिए मेले में ड्रोन कैमरा से निगहबानी होगी। साथ ही सीसीटीवी से भी निगरानी की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि दुनियाभर में फैले आदिवासी समुदाय इन 40 पड़हा के अंतर्गत ही आते हैं। हर पड़हा में कई गांव समाहित होते हैं। मान्यता है कि दुनिया के किसी भी कोने में रहने वाला आदिवासी समुदाय का व्यक्ति इस दिन मां शक्ति की आराधना के लिए मुड़मा में एकत्रित होते हैं। इस महाजुटान के दिन ही ऐतिहासिक मेला का आयोजन होता है।
केंद्रीय राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा की अगुवाई में जतरा शक्ति खूंटा की 40 पड़हा के पाहन पूजा करते हैं। इसके बाद दीप प्रज्ज्वलित कर जतरा की शुरुआत की जाती है। श्रद्धालु माथे पर जौ और गेंदा फूल से सुसज्जित कलश लेकर मां शक्ति की परिक्रमा करते हैं। इसके बाद हाथ में जल लेकर शक्ति खूंटा की पूजा-अर्चना करते हैं।