छपरा में अनुबंध आधारित महिला पर्यवेक्षिका की सीधी भर्ती के माध्यम से नियोजन हेतु समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। यह आयोजन जिलाधिकारी सारण अमन समीर की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई। समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी महोदय के द्वारा महिला पर्यवेक्षिका के पद पर सीधी भर्ती के माध्यम से नियोजन हेतु कुल 116 आपत्ति तथा निर्धारित समय सीमा के बाद प्राप्त कुल 14 आपत्ति की समीक्षा कर निराकरण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई.सी.डी.एस. ने बताया कि बिहार राज्य से बाहर सी.एम.जी. मेघालय एवं डी.डी.यू. मेरठ विश्वविद्यालय से निर्गत स्नातक एवं स्नातकोत्तर के अंक प्रमाण पत्र संदेहास्पद प्रतीत हुए हैं। बताया गया कि अनुबंध आधारित महिला पर्यवेक्षिका की सीधी भर्ती हेतु काउंसिलिंग दिनांक 08 नवम्बर से 11 नवम्बर के बीच होगा। काउंसिलिंग हेतु सूचना सारण एन.आई.सी के वेबसाईट पर एवं दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से अभ्यर्थियों को दी जाएगी। काउंसिलिंग में 10 गुणा अभ्यर्थियों को शामिल किया जाएगा। काउंसिलिंग में सभी अभ्यर्थियों को अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की मूल प्रति के साथ सत्यापित प्रति लाना भी आवश्यक होगा।
जिलाधिकारी महोदय के द्वारा स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा गया कि प्रमाण पत्र गलत पाए जाने पर संबंधित अभ्यर्थियों के विरुद्ध काउंसिलिंग के दिन ही प्राथमिकी दर्ज करते हुए विधि कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई.सी.डी.एस ने बताया गया कि आपत्ति का सुधार इस शर्त के साथ किया गया है कि काउंसिलिंग में अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र से मिलान करने पर सत्य पाए जाए। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई.सी.डी.एस. सारण के द्वारा अनुबंध आधारित महिला पर्यवेक्षिका के सीधी भर्ती हेतु अभ्यर्थियों को सूचित करते हुए बताया गया है कि सारण जिलान्तर्गत अनुबंध आधारित महिला पर्यवेक्षिका के सीधी भर्ती के माध्यम से रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों के ऑनलाईन आवेदन के आधार पर औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन आपत्ति प्राप्ति हेतु जिले के वेबसाईट पर किया गया था। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई सी डी एस ने बताया कि ऐसी जानकारी प्राप्त हो रही है कि अभ्यर्थियों को उक्त पद हेतु काउन्सिलिंग कराने तथा नियोजन कराने के नाम पर अवैध राशि की माँग अवांछित लोगों के द्वारा की जा रही है।
इस संबंध में सभी संबंधित अभ्यर्थियों को ऐसे गैर कानूनी कृत्य एवं अवांछित लोगों से दूर रहने की सलाह दी गई है। इस संबंध में पुनः सभी अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि महिला पर्यवेक्षिका के पद पर नियोजन से संबंधित किसी प्रकार के कॉल या व्यक्ति द्वारा सम्पर्क कर अवैध राशि की मांग किये जाने पर सर्तकता बरतते हुए ऐसे किसी भी प्रलोभन में नहीं फंसे। साथ ही पुनः यह स्पष्ट किया गया है कि उक्त चयन जिला स्तर पर ऑनलाईन निर्मित मेधा सूची एवं जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में गठित चयन समिति के द्वारा विभागीय प्रावधान के अनुरूप ही किया जाएगा। बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष जय मित्रा देवी,उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी, सहायक समाहर्ता श्रेया श्री, सिविल सर्जन सारण, स्थापना उप समाहर्ता, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, आईसीडीएस, कुमारी अनुपमा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे।