रविवार को आंध्र प्रदेश में हुए रेल हादसे को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है। राजद सुप्रीमो लालू यादव ने इसके लिए केंद्र सरकार पर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि निजीकरण ने रेलवे को बर्बाद करा दिया। लालू यादव को जवाब देने के लिए भाजपा की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी मोर्चा संभाला। उन्होंने लैंड फॉर जॉब स्कैम का जिक्र करते हुए लालू यादव पर निशाना साधा।
लालू के आरोप
आंध्र प्रदेश में हुए रेल हादसे के बाद लालू यादव ने एक्स पर लिखा “आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में दो ट्रेनों की हुई भीषण टक्कर हृदय विदारक है। दुर्घटना में मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। देश में लगातार हो रहे रेल हादसों की जिम्मेवारी कौन लेगा? हेडलाइन मैनेजमेंट से कितने दिन जान-माल के नुकसान को छुपायेंगे? CAG रिपोर्ट के अनुसार रेलवे भारी घाटे में है। निजीकरण से इन्होंने सब तबाह कर दिया।” जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए सम्राट चौधरी ने लालू यादव पर रेलवे को बेचने का आरोप लगाया।
सम्राट का जवाब
सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद को कुछ पता तो रहता नहीं है कुछ भी बोलते रहते हैं।रेल मंत्री रहते हुए उन्होंने तो पूरा का पूरा रेल बेचवा दिया था। रेलवे में नौकरी देने के बदले लोगों से अपने और अपने परिवार के लोगों के नाम पर जमीनें लिखवा ली। उन्होंने कहा कि रेल को बेचने की काम अगर किसी ने किया तो उसका नाम लालू प्रसाद है।