[Team Insider]: बिहार के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। बिहार के वैशाली (Vaishali), समस्तीपुर (Samastipur) और बेगूसराय (Begusarai) जिलों में NH-122B के हाजीपुर-महनार-बछवाड़ा खंड के पूर्व-निर्माण के लिए 624.43 करोड़ रूपये और महनार से बछवाड़ा खंड के 2-लेन सुधार के लिए बजट स्वीकृत किया है। इस सड़क के बनने से लाखों बिहारियों को इसका लाभ मिलेगा। वे पहले से कम समय में और आसानी से आवाजाही कर सकेंगे।
गडकरी के ट्विट से मिली जानकारी
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। नितिन गडकरी ने बताया कि NH-122B हाजीपुर-महानर-बछवाड़ा से होकर गुजरेगा। वहीं, बछवाड़ा खंड के टू लेन में सुधार किया जाएगा। वैशाली, समस्तीपुर और बेगूसराय राष्ट्रीय राजमार्ग-122बी और बछवाड़ा खंड को दो लेन का बनाने के लिए 624.43 करोड़ रूपये का बजट स्वीकृत किया गया है।