[Team Insider]: मुंबई में शनिवार की सुबह बड़ा हादसा हुआ। 20 माले की बिल्डिंग में आग लग गई। इसमें 7 लोगों की मौत हो गई। जबकि 15 लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भाटिया अस्पताल के पास कमला बिल्डिंग में लगी आग
मुंबई के तारदेव इलाके में भाटिया अस्पताल के पास कमला बिल्डिंग में आग लगी है। मुंबई की मेयर किशोरी पेडणेकर ने बताया कि अस्पताल ने लोगों को भर्ती लेने से इंकार कर दिया है। इसको लेकर बीएमसी कमिश्नर से बात करेंगे। फिलहाल नैयर अस्पताल में झुलसे हुए लोगों का इलाज चल रहा है। घटना सुबह 7.30 बजे की है। बिल्डिंग के 18वें माले पर आग लगी है। अभी 13 फायर इंजन से आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। पूरी बिल्डिंग में धुआं भरने से लोगों को बेचैनी हो रही है। घटना का कारण शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा है।