JAMSHEDPUR : आज़ाद समाज पार्टी, जमशेदपुर यूनिट के द्वारा भाजपा के नेता संजय दायमा के राजस्थान अलवर में दिए गए सिख विरोधी बयान के विरोध में पुतला दहन किया गया। राजस्थान के अलवर के तिजारा में एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता संजय दायमा ने गुरुद्वारा के विरोध में बयान दिया। किस तरह मस्जिदें, किस तरह गुरुद्वारे बना कर, हमारे यहाँ छोड़ दिये है जो आगे चलकर हमारे लिए नासूर बन जाएँगे इसलिए हमारा फर्ज़ बनता कि इस नासूर को यहाँ से उखाड़कर फेंक देंगे, इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी भी मंच पर उपस्थित है और बयान पर ताली बजा रहे हैं। जब सिख समाज ने इसका पुरजोर विरोध शुरू किया तो इन्होंने अपना एक वीडियो जारी कर सिख समाज से माफी मांगी पर एक और आपत्तिजनक बयान दे दिया कि यह मैंने मस्जिद और मदरसे के लिए बोला था।
पुतला दहन कार्यक्रम में आज़ाद समाज पार्टी के पूर्वी सिंहभूम ज़िला प्रवक्ता सरदार सुरजीत सिंह ने कहा कि भाजपा के लोगों की मुस्लिम और सिख विरोधी मानसिकता अब खुल कर सामने आ रही है, इनकी नफरती राजनीति के विरोध में आज सिख समाज ने और मुस्लिम समाज ने मिलकर इसका पुतला जला कर विरोध दर्ज करवाया है, जमशेदपुर नगर अध्य्क्ष नासिक अंसार ने कहा कि हम राजस्थान की सरकार से ऐसे ज़हरीले नेताओं को जल्द गिरफ्तार करने की मांग करते हैं, और इनके द्वारा जो नफरत देश में फैलाया जा रहा है, इसको रोकने के लिए, इन पर लगाम लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट से मांग करते हैं कि हेट स्पीच के खिलाफ सख्त कानून सुप्रीम कोर्ट के द्वारा लागू करवाया जाए। ऐसे नफरती तत्वों को जेल भेजा जाए, जिनसे देश के अमन और भाईचारे को खतरा है।
विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से रोहित दीप सिंह, मोनी रंधावा, प्रभजोत सिंह, हरप्रीत सिंह, जसप्रीत सिंह, कुलजीत सिंह, जितेंद्र सिंह, मज़हर खान, दिलशाद खान, नईम खान, मुहम्मद शमीम, वसीम, शोएब, विकास हेम्ब्रम, जिब्रान, शहीद और अन्य कई लोग शामिल थे।