भारत-नेपाल सीमा पर तैनात जवान ने खुद को गोली मार ली है। जवान एसएसबी 47वी बटालियन के सी कंपनी के आरक्षी जीडी राजकुमार चौधरी थे। ड्यूटी पर रहते हुए जवान ने शुक्रवार देर शाम इंसास राइफल से अपने आप को गोली मार ली है। हालांकि, जवान ने किस कारण से आत्महत्या की है यह जानकारी नहीं मिल पाई है इसकी जांच में अधिकारी जुटे है। वहीं जवान के शव को शुक्रवार की देर रात पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जेएमसीएच भेजा दिया गया है।
हालांकि जवान ने आत्महत्या क्यूं की इसका खुलासा नहीं हो पाया है। इस मामले में जांच कर रहे अधिकारी ने भी कुछ भी नहीं कहा है। राजकुमार चौधरी का 2016 में एसएसबी के जीडी पद पर चयन हुआ था। जीडी राजकुमार चौघरी आसाम में शोणितपुर जिला के तेजपुर थाना क्षेत्र के कमरबस्ती गांव के निवासी है। राजकुमार पश्चिम चंपारण के कंगली थाना के सेंवरिया में पोस्टेड थे।