हत्या के 20 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली
RANCHI : भारतीय सेना में हवलदार के पद पर श्रीनगर में तैनात राजेश पोद्दार न्याय की गुहार लगा रहे हैं। उन्होंने राज भवन के समीप पूर्व सैनिक वेलफेयर ट्रस्ट के बैनर तले अपनी मांगों को लेकर धरना दिया। दरअसल, जमीन विवाद को लेकर उनकी माँ संयुक्ता देवी की 14 अक्टूबर 2023 को हत्या कर दी गई। पहले हवलदार राजेश पोद्दार को उनके माँ की अपहरण की सूचना मिली थी। अगले तीन-चार दिनों के बाद उनकी लाश बोरे में बंद मिली।
वेटरन ऑर्गेनाइजेशन ऑफ झारखंड के बैनर तले हवलदार राजेश पोद्दार एकदिवसीय धरना पर बैठे हैं। वो पूरे मामले की जाँच सीबीआई से करने की मांग कर रहे हैं। वेटरन आर्गेनाइजेशन ऑफ़ झारखंड के अध्यक्ष मुकेश कुमार का कहना है कि हत्या के 20 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मामले की जांच गंभीरता से नहीं की जा रही है। गोड्डा पुलिस इस पर ध्यान नहीं दे रही है, इस बाबत उन्होंने राज्यपाल, मुख्यमंत्री और डीजीपी को भी ज्ञापन सौंपा है।