JAMSHEDPUR : जमशेदपुर में सीआईएससीइ नेशनल बॉयज चैंपियनशिप 2023 का आयोजन शनिवार से शुरू हुआ। शहर के तारापोर स्कुल एग्रीको और केरला समाजम स्कुल इसकी मेजबानी कर रहे हैं। उद्घाटन समारोह मे टाटा स्टील स्पोर्ट्स हेड मुकुल चौधरी मौजूद रहे। इसमें वैसे छात्र शामिल हो रहे हैं जो पूर्व मे ज़ोनल और रिजनल खेलों मे पहले बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं। इस नेशनल चैंपियनशिप मे देश भर के 10 रीजन से प्रतिभागी शामिल हुए हैं। पहली बार खो-खो खेल में पुरुष वर्ग का खेल हो रहा है, जिसमें चयनित प्रतिभागियों कों आगे खेलने का मौका मिलेगा।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided