EAST SINGHBHUM : पूर्वी सिंहभूम जिला NSUI अध्यक्ष सचिन कुमार सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल एबीएम कॉलेज के प्रधानाचार्य को छात्र हित में मांग पत्र सौपा गया। NSUI अध्यक्ष ने कहा कि UG 3rd सेमेस्टर के छात्रों का शिक्षक के द्वारा साइकोलॉजी का प्रैक्टिकल मार्क्स नही भेजे जाने के कारण उनके भविष्य के साथ हुए खिलवाड को लेकर अपनी दो मांगें (1) छात्रों का मार्क्स जल्द से जल्द भेजा जाए एवं (2) जिन शिक्षक के द्वारा ये गलती की गए उनके खिलाफ विधि संवत करवाई की जाए, आदि को लेकर प्रधानाचार्य को सौपा है.
मांग पत्र सौपने के दौरान एनएसयूआई जिला अध्यक्ष सचिन कुमार सिंह, एबीएम कॉलेज एनएसयूआई अध्यक्ष अंकित मिश्रा, अनुकांत पांडेय, अनुज शर्मा, राहुल कुमार गुप्ता, अम्मान अली, निक्की रजक, पंकज कुमार, समीर दस, ऋतिक यादव, शुभम कुमार, बिट्टू शाह अन्य छात्र उपस्थित थे.