RANCHI : झारखंड भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य के सीएमओ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि CMO के इशारे पर ED के चुनिंदा अफसरों को आदिवासी उत्पीड़न केस में फंसाने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वसनीय जानकारी मिली है, रांची के सिटी एसपी पर इसे लेकर दबाव डाला जा रहा है। सीएमओ के इशारे पर पुलिस के कुछ आला अधिकारी उनपर दबाव बना रहे हैं कि किसी भी तरह कुछ दर्ज मामलों में ED के कुछ चुनिंदा अधिकारियों को आदिवासी उत्पीड़न मामलों में अभियुक्त बनाया जाए। बाबूलाल मरांडी ने यह बयान ट्विटर पर पोस्ट किया है।
ट्विटर पर उन्होंने लिखा है कि सिटी एसपी को यह भी निर्देश दिया जा रहा है कि अगर पुलिस नाम डालने में असमर्थ है तो कम से कम केस में यह डाल दिया जाए कि ED के अधिकारियों द्वारा आदिवासी उत्पीड़न किया गया है। उन्होंने बयान में हेमंत सोरेन को संबोधित करते हुए लिखा है, “पता नहीं, बर्बादी के रास्ते वाला ख़ुराफ़ाती आइडिया आपको कौन देता है। गुजरे तीन सालों में आदिवासी उत्पीड़न का जितना दुरूपयोग आप करा चुके हैं, वही आपकी बर्बादी के लिए काफ़ी है। आगे और मुसीबत लेने का काम क्यों कर रहे हैं।”
भाजपा नेता ने सीएम को टारगेट करते हुए लिखा, “आपके काले साम्राज्य का अंत निकट आ चुका है। आपका नैतिक पतन तो पहले से ही हो चुका है, अब आख़िरी समय में कोई ऐसी गलती मत कीजिए जिससे कि पूरे देश में झारखंड की बदनामी हो।” बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार के अफसरों को भी नसीहत दी है। कहा है कि बुरा करने वालों का हाल देखकर सबक़ लें। खुद ग़लत काम कर अपना और अपने बाल-बच्चों का भविष्य खराब न करें।