[Team Insider]: भारत और साउथ अफ्रीका (SA vs IND) के बीच शुक्रवार को खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भारत को एक बार फिर से हार का समना करना पड़ा। दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को सात विकेट से हारा दिया। इसके हार के साथ ही टीम इंडिया वनडे सीरीज भी गंवा दी। अब आखिरी और तीसरा मुकाबला रविवार को केपटाउन के मैदान पर खेला जाना है। इससे पहले भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका को एक कमजोर टीम के तौर पर देख रही थी। अफ्रीका ने भारत को टेस्ट सीरीज में भी मात दी थी। टेस्ट में 2-1 से पराजित किया था। अब वनडे में मुंह की खाने के भारतीय क्रिकेट फैंस और मीडिया में खासा गुस्सा है। इस बीच दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने हार के कारणों पर रोशनी डाली है। उन्होंने रविवार को खेले जाने वाले तीसरे और अंतिम वनडे मैच में बदलावों की मांग भी कर दी है।
गावस्कर ने गेंदबाजों को लेकर जतायी चिंता
गावस्कर ने कहा कि खेल में हार और जीत चलती रहती है, लेकिन हार का अंतर चिंता की बात है। पहले हमारे गेंदबाज जो शुरुआत में या स्लॉग ओवरों में विकेट चटकाते थे, वह अब ऐसा नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शुरुआती दोनों वनडे में पिच बैटिंग के लिए अच्छी थी, लेकिन जिस तरह से टीम की हार हुयी है, वह चिंता की बात है।
स्पिन गेंदबाजों ने की गलती
सनी बोले कि यहां पिच पर गेंद घूम रही थी। गेंद बल्ले पर धीमी आ रही थी। अगर ऐसी पिचों पर आपको विकेट निकालनी है, तो आपको गेंदों में गति लानी पड़ती है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। चहल ने भी अपनी गेंदबाजी में ऐसा नहीं किया। भारतीय गेंदबाज विकेट ले पानें में नाकाम रहे।
हमें अपने खेल शैली में बदलाव की जरूरत है
गावस्कर ने कहा कि हम पुराने दौरे से वनडे खेल रहे हैं। टी-20 खेलने के तरीके बदले हैं, लेकिन यह ऊर्जा अभी भी भारतीय वनडे टीम में नहीं दिखी है। उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों डिकॉक और जानेमैनन मलान ने टी-20 शैली में बल्लेबाजी की। लेकिन हमारे साथ ऐसा नहीं था। उन्होंने कहा कि शुरुआती 10 ओवरों में तीस गज के घेरे के बाहर दो ही फील्डर रहते हैं। वनडे में ऐसा शुरुआती दस ओवरों में होता है। तो टी-20 में शुरू के छह ओवरों में, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने इसका फायदा नहीं उठाया। गावस्कर ने कहा कि केए राहुल ने रन जरूर बनाए, तो उनके कई कैच भी छोड़े गए. अगर गेंद सीम हो रही है या स्विंग हो रही है, तो धीमापन समझ में आता है, लेकिन अगर वनडे में आप छह रन प्रति ओवर की दर से रन नहीं बनाते हैं, तो इससे टीम का फायदा नहीं होगा।
बदलावों को लेकर सुझाव
तीसरे मुकाबले में बदलाव के सुझाव पर गावस्कर ने सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को मौका देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होगा, तभी खिलाड़ियों के बारे में पता चलेगा।