मंगलवार को विधानसभा और विधानपरिषद में अपने दिए गए बयान को लेकर सीएम नीतीश कुमार चौतरफा घिरे हुए हैं। सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना की जा रही है। विपक्ष से लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग तक नीतीश कुमार के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी नीतीश कुमार के बयान को भद्दा और महिला विरोधी बताया है। वही अब ऐसी खबर मिली है कि नीतीश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
25 नवंबर को होगी सुनवाई
बता दें कि कल राज्य विधानसभा में शिक्षा की भूमिका और जनसंख्या नियंत्रण में महिलाओं की भूमिका को समझाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा को लेकर मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। इस मामले में 25 नवंबर को सुनवाई होगी।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided