[Team Insider] हजारीबाग पुलिस ने बाइक चोर गिरोह सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया । वहीं आरोपियों की पहचान अंकित कुमार उर्फ गोलू और उनके सहयोगी मोहम्मद मासूम, मोहम्मद कैफ आलम और सचिन कुमार महतो के रूप में हुई है|
कई बाइक और हैंडसेट हुए बरामद
पुलिस उपाधीक्षक महेश प्रजापति ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि कोर्रा थाना क्षेत्र के दीपूगढ़ा में बाइक चोर गिरोह की इकट्ठा होने की गुप्त सूचना मिली थी। त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ महेश प्रजापति ,अंचल इंस्पेक्टर ललित कुमार, सदर थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देश में एक टीम का गठन किया। टीम ने ओल्ड एज होम के पास चार लोगों को रंगे हाथ चोरी की बाइक के साथ पकड़ा है चोरों के पास से अपाची बाइक, हीरो हौंडा ,हीरो ग्लैमर, बजाज पल्सर ,को जब्त किया । वही इन लोगों के पास से ओप्पो , रेडमी कंपनी का 3 मोबाइल भी बरामद हुआ है।