JAMSHEDPUR : जमशेदपुर जिला मुख्यालय सभागार मे गुरुवार को मासिक आपराधिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिले के वरीय आरक्षी अधीक्षक के नेतृत्व मे इसका आयोजन किया गया। संगोष्ठी में नगर एवं ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के अलावा तमाम डीएसपी एवं सभी थानो के इंस्पेक्टर व प्रभारी मौजूद रहे।
बैठक में जिले भर में बेहतर पुलिसिंग पर खासा ज़ोर दिया गया, खास कर आगामी दीपावली, छठ जैसे त्योहारों मे पुलिस मुस्तैदी के साथ कार्य करें इसपर बल दिया गया। जानकारी देते हुए जिले के वरीय आरक्षी अधीक्षक किशोर कौशल ने कहा कि आगामी त्यौहारों मे बाजार इलाके समेत तमाम इलाकों मे पुलिस मौजूद रहे, इसको लेकर दिशा निर्देश दिया गया है। साथ ही तमाम थानों में जितने भी मामले दर्ज है, उसको त्वरित निष्पादित करने हेतु दिशा निर्देश भी सभी थाना प्रभारियों कों दिया गया है। साथ ही शहर के ट्रैफ़िक वयवस्था को और बेहतर करने हेतु भी कई दिशा निर्देश दिया गया है।