DHANBAD : धनबाद के अग्निप्रभावित व भू-धसान क्षेत्र में लगातार गोफ बनने का सिलसिला जारी है। ऐसे क्षेत्र में रहने वाले लोग डर के साये में अपनी जिंदगी गुजार रहे है। ताजा मामला बीसीसीएल लोदना क्षेत्र संख्या 10 का है। लोदना ओपी क्षेत्र के लोदना हाई स्कूल के सामने लगभग सौ गज की दूरी पर तेज आवाज के साथ लगभग 50 फीट लंबा और 20 फीट चौड़ा गोफ बन गया है। इस गोफ से जहरीली गैस रिसाव लगातार हो रहा है, जिससे लोदना बाजार के आसपास के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। लोगों मे घटना से दहशत है। भू-धसान की घटना खबर सुनकर लोगो में बीसीसीएल प्रबंधन के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है। खबर पाकर लोदना परियोजना पदाधिकारी अरुण पांडे, सेफ्टी मनेजर डीके मीना और लोदना ओपी पुलिस घटना स्थल पर पहुंचे।
लोदना वासियों का कहना है कि बीसीसीएल प्रंबधन की लापरवाही के कारण इस तरह की घटना घटी है। बीसीसीएल गोफ में नाइट्रोजन गैस, बालू, पानी का स्टोरींग करें जिससे गैस रिसाव और भू-धसान का दायरा ना बढ़े। प्रबंधन ने कहा कि इसको लेकर क्षेत्रिय कार्यालय मे बैठक की जायेगी तथा माइन्स एक्सपर्ट और सलाहकार समिति निर्देश जो भी होगा उस पर काम किया जाएगा।
परियोजना पदाधिकारी अरुण पांडे ने बताया कि अंग्रेज के जमाने में ये माईन्स चला था, जो 11 और 12 है जो पिलर पर खडा है। फिलहाल भू-धसान एरिया में रेड क्रॉस बांस का बेरियर लगाया है। बिजली लाईट की व्यवस्था और रात में तीन गार्ड रात तैनात किया जाएगा ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न घटे।