[Team Insider]: उत्तर प्रदेश चुनाव (UP Elections 2022) से पहले अब नेताओं का दौरा शुरू हो गया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) शनिवार को यूपी के हजरतगंज में जन सम्पर्क अभियान करने पहुंचे थे। बीजेपी का जन सम्पर्क अभियान को जारी रखा। उन्होंने कहा कि कोरोना गाइडलाइन के तहत जन सम्पर्क अभियान किया गया है। इसके साथ ही अनुराग ठाकुर ने कहा कि एक कार्यकर्ता के रूप में प्रचार किया हूं। योगी सरकार ने यहां पांच साल ईमानदारी के साथ काम किया है।
IT का मतलब ‘इनकम फ्रॉम टेरर’
सपा पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में आईटी सेक्टर का पलायन हुआ। उनके लिए IT का मतलब ‘इनकम फ्रॉम टेरर’ था। अनुराग ठाकुर ने कहा कि योगी सरकार में तेजी से विकास हुआ है। यूपी का कोरोना प्रबंधन बेहतर रहा है और यहां पर क्सीनेशन का काम भी तेजी से हुआ है।