[Team insider] कोरोना को लेकर राज्य में अच्छी खबर है। अब कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, जो कि राज्य सरकार के लिए राहत भरी खबर है। हालांकि पिछले 24 घंटे में 9 और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी। वहीं 1755 नए मरीज सामने आए। जबकि दोगुने से अधिक 3888 लोगों के स्वस्थ होने की भी खबर है। इसके साथ ही राज्य में सक्रिय संक्रमितों की संख्या घटकर 21628 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज भी सबसे अधिक 600 नए कोरोना संक्रमित मरीज रांची जिले में ही मिले।
कोरोना के इन राज्यों में मिले इतने केस
वहीं बोकारो में 82, चतरा में 75, देवघर में 55, धनबाद में 37, दुमका में 113, पूर्वी सिंहभूम में 276, गढ़वा में 28, गिरिडीह में 14, गोड्डा में 23, गुमला में 32, हजारीबाग में 13, जामताड़ा में 10, खूंटी में 15, कोडरमा में 27, लातेहार में 16, लोहरदगा में 19, पाकुड़ में 4, पलामू में 32, रामगढ़ में 13, साहेबगंज में 29, सरायकेला में 56, सिमडेगा में 134 और पश्चिमी सिंहभूम में 52 नए मरीज मिले।
पिछले एक महीने में कोरोना से 102 लोगों की हुई मौत
कोरोना की तीसरी लहर हालांकि ज्यादा घातक नहीं मानी जा रही है, लेकिन तब भी विशेषज्ञ पूरी एहतियात बरतने की सलाह दे रहे हैं। क्योंकि तीसरी लहर में 20 दिसंबर 2021 से लेकर 22 जनवरी 2022 की शाम पांच बजे तक कुल 102 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। हालांकि इनमें 50 प्रतिशत से अधिक केस कोमोर्बिड हैं। यानी उनमें पहले से ही कोई न कोई बीमारी थी। इनमें सर्वाधिक संख्या बुजुर्गों की है।