RANCHI : प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर रांची जिला प्रशासन पूरी तरह से चौकस नजर आ रही है। तय कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात बिरसा मुंडा हवाई अड्डा पहुंचेंगे। राजभवन जाने के लिए एयरपोर्ट से सड़क मार्ग का इस्तेमाल करेंगे। प्रधानमंत्री के रूट को देखते हुए सोमवार की रात लगभग 8:30 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से राजभवन तक कारकेड का रिहर्सल किया गया। रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा और वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिंह के नेतृत्व में कारकेड बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से बिरसा चौक होते हुए अरगोड़ा चौक, हरमू रोड होते हुए राजभवन तक पहुंचा।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided