अपने होम प्रोडक्शन साई विनायक फिल्म के बैनर तले छठ गीत की शूटिंग करने बॉलीवुड अभिनेता कुंदन सिंह अपने जन्मभूमि बिहार आए हुए हैं। इस गाने की शूटिंग में हाजीपुर, सोनपुर पटना सहित अन्य स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता दी गईं है। इस गाने को लेकर कुंदन सिंह का कहना है कि ये छठ का गीत आस्था को कनेक्ट करते हुऐ एक बहुत हीं बड़ा संदेश समाज के नाम छोड़ जायेगी। छठ गीत के साथ-साथ इसमें एक स्टोरी भी इनपुट किया गया है जिसमें नशा हमारे समाज को किस तरह बर्बाद कर रहा है इस विषय पर प्रकाश डाला गया है। वहीं इस गाने में सभी कलाकार बिहार से ही लिए गए हैं। कुंदन सिंह भी मूल रुप से बिहार के सोनपुर के है।मुख्य कलाकारो में _परितोष चिंत्रांश, सोनी कुमारी, विनोद शर्मा, सुशील पाल, रीत सिंह, रंजन सिंह मनीष, संतोष सिंह, मंजीत, फैयाज़ हैं। जबकि डायरेक्शन स्क्रीनप्ले और स्टोरी कुंदन सिंह की है छायांकन रंजन संगीत उमंग और सिंगर वैष्णवी।
कुंदन बताते हैं की हमने इस प्रोजेक्ट में बिहार के प्रतिभावान नए कलाकारो को ब्रेक दिया है जिनके अंदर टैलेंट की कोई कमी नही लेकीन उन्हें सही ब्रेक की जरूरत होती है।
हिंदी टीवी और फिल्म जगत में अपनी मेहनत के दम पर खास पहचान बना चुके कुंदन मुंबई में रहते हुए अपने राज्य के बारे में गंभीरता से सोचते हैं और अपने होम प्रोडक्शन से कुछ न कुछ सब्जेक्ट बिहार के लिए करते रहते हैं और इस बार भी कुंदन ने बिहार के गंभीर विषय शराब यहां के युवा और उनके भविष्य को ध्यान में रखते हुए ये विडियो फिल्म बनाया है। कुंदन बताते हैं की बतौर अभिनेता मैं फिल्म और टीवी कर हीं रहा हूं लेकिन एक सजग नागरिक के तौर पर मेरी ये भी जिमेद्दारी बनती है की मैं समाज को क्या दे सकता हूं और साई विनायक फिल्म के माध्यम से मैं समाज के लिए जो भी बन पा रहा है देने की कोशिश कर रहा हूं।
यात्री बस में लूटपाट, थाने के पास अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम