वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल में इतने रिकॉर्ड टूटे कि गिनते गिनते उंगलियां थक जाएंगी। शतकों के अर्द्धशतक बनाने में विराट कोहली को सफलता मिल गई। तो वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी कोहली के नाम हो गया। नॉक आउट के सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। तो डिज्नी हॉटस्टार पर दर्शकों की संख्या 5 करोड़ से उपर तक पहुंची। इसके साथ ही सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर 1999 और 2019 के सेमीफाइनल में हार का बदला ले लिया। इस विश्वकप में तीसरी बार मो. शमी ने एक मैच में पांच विकेट लिए। सेमीफाइनल में शमी के पांचवे शिकार बने मिचेल जो न्यूजीलैंड के टॉप स्कोरर रहे। शमी ने कुल 7 विकेट लिए। एक रिकॉर्ड यह भी रहा कि भारतीय टीम ने बिना कोई मैच हारे, टाई किए या ड्रॉ किए, वर्ल्ड कप फाइनल तक का सफर तय कर लिया है। टीम लगातार 10 मैच जीत चुकी है।
1999 के वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम का सफर न्यूजीलैंड से सेमीफाइनल में हारने के बाद खत्म हुआ था। जबकि 2019 में भी न्यूजीलैंड ने ही भारतीय टीम को हराकर वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीदों पर पानी फेरा था।
इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 398 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। कोहली और श्रेयस अय्यर के शतक ने न्यूजीलैंड के सामने मुश्किलें पहले से ही खड़ी कर दी। 41 से 50 ओवर के बीच भारत ने 110 रन बनाए और न्यूजीलैंड को 398 रन का टारगेट दिया। इससे पहले विराट कोहली ने 106 बॉल पर अपना शतक पूरा किया और वह 117 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद श्रेयस अय्यर ने भी 70 बॉल पर 105 रनों की पारी खेली। केएल राहुल 20 बॉल में 39 रन बनाकर नॉटआउट रहे।
398 रन का टारगेट चेज कर रहे न्यूजीलैंड की शुरुआत खास नहीं रही। टीम ने पावरप्ले में 46 रन बनाने में ओपनर्स के विकेट गंवा दिए। रचिन रवींद्र और डेवोन कॉन्वे ने 13-13 रन बनाकर आउट हुए। डेरिल मिचेल के शतक और कप्तान विलियमसन के अर्द्धशतक के बावजूद न्यूजीलैंड की टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी। पूरी टीम 327 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।