सारण जिले के मशरक थाना पुलिस ने किसी वारदात को अंजाम देने के लिए गोपालगंज से छपरा पहुंचे अंतर जिला गिरोह के 4 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। गुप्त सूचना के आधार पर मशरक-सहजितपुर सड़क से चोरी की एक बोलेरो गाड़ी एवं अवैध हथियार के साथ 04 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों की तलाशी के क्रम में उनके पास से 01 देसी कट्टा, 01 खोखा, 01 चाकू एवं 04 मोबाइल भी बरामद किया गया है।
इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉ. गौरव मंगला ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मशरक थाना पुलिस ने मशरक-सहजितपुर मुख्य मार्ग से 4 अपराधियों को अवैध हथियार एवं चोरी की एक बोलेरो के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में मशरक थाना मे प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अपराधियों में गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के हामिदपुर गांव निवासी इमरान अली, विकास कुमार, अलताफ आलम एवं क्रमशिला गांव निवासी सुबोध सहनी बताये गये हैं। जिनके पास से पुलिस ने देसी कट्टा–01, खोखा-01, मोबाईल – 04, चाकू – 01 एवं चोरी का बोलेरो गाड़ी -01 बरामद किया है।