[Team Insider]: गोपालगंज (Gopalganj) में दो पक्षों के बीच हुए जमीन के विवाद (land dispute) में मकान निर्माण कार्य में लगे तीन मजदूरों को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया। घायल तीनों मजदूरों को इलाज के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में भर्ती किया गया, जहां डॉक्टरों ने दो मजदूरों की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना नगर थाना क्षेत्र के जंगलिया मोहल्ले की है।
मजदूरी करने गए थे
बताया जाता है कि जख़्मी मजदूर थावे थाना क्षेत्र के चौराव गांव निवासी बिजली मांझी के पुत्र विपिन कुमार, महेश राम के पुत्र हीरालाल कुमार और सीवान जिले के रमेश मांझी के पुत्र शैलेश कुमार जंगलिया मोहल्ले में बन रहे एक मकान में रविवार को मजदूरी के काम करने गए हुए थे। लेकिन मकान मालिक के साथ किसी से जमीन विवाद चल चल रहा था। जिसकी जानकारी मजदूरों को नहीं थी। इस दौरान दो लोगों के विवाद में काम कर रहे तीन मजदूरों के साथ मारपीट की गयी।
इलाज के लिए गोरखपुर रेफर
इस दौरान मौके पर पहुंचे आरोपियों ने लाठी डंडे से हमला करते हुए सभी मजदूरों को काम करने से रोक दिया। आरोपियों द्वारा तीनों मजदूरों की जमकर पिटाई कर दी गयी। आरोपियो के पिटाई से जख़्मी मजदूरों को तत्तकाल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां पहुंचते ही तीनों को प्राथमिक उपचार की गयी। वहीं चिकत्सकों ने विपीन व हीरा लाल की स्थिति नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों का बयान दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।