[Team Insider]: मामला बेतिया (Bettiah) के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरदिया गांव की हैं जहां क्रिकेट (Cricket) खेल रहे बच्चों की मंत्री पुत्र ने पिटाई कर दी है। बीच बचाव करने आये लोगों को भी नहीं छोड़ा और उनकी भी पिटाई कर दी। पुलिस मौके पर पहुंचती इससे पहले मंत्री का बेटा फरार हो गया। पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद (tourism minister narayan prasad) के पुत्र बबलू पर मार पीट का आरोप लगा है।
क्रिकेट खेलने पर गुस्सा आया और पिटाई शुरू कर दी
बगीचे में खेल रहे बच्चों की सिर्फ पिटाई करने तक ही नहीं रुके बल्कि हवाई फायरिंग करने तक का आरोप भी लगा है। पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद के पुत्र ने ना सिर्फ बच्चों को पीटा बल्कि बीच बचाव करने आई महिलाओं और लड़कियों की भी पिटाई कर दी। जानकारी अनुसार मंत्री पुत्र की हरकत से नाराज ग्रामीण जब गोलबंद होने लगे तो मंत्री पुत्र सहित सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि कुछ बच्चे खेत में खेल रहे थें। जिससे मंत्री के बेटे को गुस्सा आ गया और बिना कुछ कहे सुने पिटाई शुरू कर दी।
विवाद के बाद मंत्री की सफाई
पर्यटन मंत्री ने कहा कि कुछ दबंग लोग मेरे पूर्वज के जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे थें। उसी को देखने मेरा बेटा खेत पर गया था। वहां जब वह पहुंचा तो कुछ बच्चों को क्रिकेट खेलते देखा और मना करते हुए कहा कि यहाँ मत खेलो क्योंकि फल फुल बाग-बगीचा सुख जाता है। इसी बीच एक लड़का गेंद चला दिया विवाद बढ़ता देख बबलू जाने लगा। लेकिन कुछ लोगों ने उसके साथ मार पीट की। मंत्री ने बबलू का बचाव करते हुए कहा कि जहां तक फायरिंग का सवाल है तो बबलू अपने सुरक्षा के दृष्टि से जो बन्दूक ले गया था उसे वहां के दबंगों ने पहले ही छीन लिया था। यह सब अफवाह फैलाया जा रहा बदनाम करने के लिए।