लौरिया (संवददाता)जन संवाद कार्यक्रम में सिर्फ पदाधिकारी नही बल्कि जन समस्याओं के निदान पर आपका सुझाव भी सुना जाता है । उक्त बातें जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने कही है। वे लौरिया के सिसवनीया पंचायत के बिशुनपुरवा खेल के मैदान में जिलास्तरीय जन संवाद कार्यक्रम में जनता को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि आपकी राय सिर्फ सुनी नही जाती सकारात्मक राय होने पर उसपर अमल भी किया जाता है। जिलाधिकारी ने सभी लोगों से नौ दिसम्बर तक मतदाता सूचि में अपना और अपने वैसे पडोसी जिनका नाम मतदाता सूची में नही है नाम जोडने की अपील की। उन्होंने विभीन्न पदाधिकारी लोगों द्वारा बताये गये योजनाओं का लाभ लेने की भी अपील की, साथ ही योजना का लाभ लेते समय अगर किसी कर्मी या पदाधिकारी द्वारा आपको अनायास दौड़ाया जाता है तो उसकी सूचना वरीय अधिकारियों को देने और उससे भी काम नही बने तो उसकी जानकारी जिलाधिकारी तक पहुंचाने की अपील की। राजद नेता मुंशी ठाकुर ने सिसवनीया पंचायत का पंचायत सरकार भवन जो कि करीब पांच वर्षों से बनकर तैयार था उद्घाटन के पहले ही जीर्ण शीर्ण होने को लेकर जांच करने की बात बताई।
कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय डी डी सी अनिल कुमार एस डी एम सूर्य प्रकाश गुप्ता प्रखंड प्रमुख शम्भु तिवारी द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर प्रखंड प्रमुख शम्भु तिवारी स्वास्थ्य शिक्षा स्वच्छता सहित नगर पंचायत के परिसीमन में हुई अनदेखी पर अपना विचार रखा। वही स्थानीय मुखीया कन्हैया कुशवाहा ने पंचायत सरकार भवन कब्रिस्तान घेराबंदी विद्यालय की चाहरदिवारी नन्हकार के खनुआ नाला के टूटे हुये पुल की सफाई दाखील खारीज व परिमार्जन में किसानो को दिक्कत शिवीर लगाकर बिकलांगता प्रमाण पत्र बनाने की मांग की। पूर्व जिलापार्षद मदन ठाकुर ने बेलवा स्कूल में भवन निर्माण की बात उठायी। वही कार्यक्रम में जिला नियोजन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जिविका प्रबंधक जिला मतस्य पदाधिकारी आदि ने भी अपने विभाग के सरकारी योजनाओं से परिचय कराया। जिला सिवील सर्जन श्रीकांत दूबे ने भी स्वास्थ्य विभाग के सरकारी योजनाओं से अवगत कराया। मौके पर एस डी पी ओ जयप्रकाश सिंह बिडीओ एस प्रतिक बिपीआर ओ सोनाली कुमारी आर ओ शशिरंजन पी ओ रत्नेश कुमार बाल विकाश पदाधिकारी पुनम कुमारी, अनिल कुमार संजय कुमार दीपक कुमार कन्हैया लाल, नन्दन कुमार आदि उपस्थित रहे |कार्यक्रम का संचालन जिला आपूर्ति पदाधिकारी कुमार रविन्द्र उपाध्याय ने किया |बाद में एस डी एम ने आगत अतिथीयो का धन्यवाद ज्ञापन किया।