RANCHI : राजधानी रांची के बहुचर्चित पूजा पंडालों में एक चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति को इस बार एक स्थानीय अखबार के द्वारा बेस्ट पूजा पंडाल के ख़िताब से नवाजा गया। चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति के इस वर्ष का पूजा सनातन संस्कृति को पूरी तरह से जागृत और जन भावना में विकसित करने हेतु चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों के अथक प्रयास का नतीजा मां भवानी के आशीर्वाद और प्रसाद के रूप में पुरस्कार के रूप में मिला। सफल आयोजन का पूर्ण रूप से श्रेय पूजा पंडाल अवलोकन और मां के दरबार का मनोरम दर्शन सांस्कृतिक संध्या को देखने आए श्रद्धालुओं को जाता है।
दुर्गा उत्सव के दौरान लगातार सोशल मीडिया में ट्रेंड हो रहे रांची शहर के हृदयस्थली में बनाया गया पूजा पंडाल शहर वासियों के बीच खास चर्चा का विषय बना रहा। यथासंभव, प्रयास से उपस्थित श्रद्धालु सोशल मीडिया के माध्यम से अपने परिवार और चाहने वालों के बीच पूजा पंडाल के भव्यता का दृश्य एवं मनमोहक सांस्कृतिक संध्या को दिखाया गया। चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण शहर के बेस्ट पूजा पंडाल के पुरस्कार से प्रोत्साहित और अभीभुत है एवं आने वाले 22 जनवरी 20 24 को भगवान श्री राम के जन्मस्थली अयोध्या में होने वाले समारोह के उपलक्ष्य में चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति के पूजा स्थल के समीप भव्य कार्यक्रम आयोजित करेगा एवं आने वाले वर्षों में शहरवासियों के बीच और भी भव्यता से पूजा करने के लिए कटिबंध होगा।