[Team Insider]: पुर्वी चम्पारण (East Champaran) के बंजरिया थाना (Banjariya Police Station) क्षेत्र के सेमरहिया गांव मे शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर शराब कारोबारी ने ग्रामीणों की सहयोग से शनिवार को देर शाम हमला बोल दिया। हमले में बंजरिया थानाध्यक्ष समेत 3 होमगार्ड व 2 चौकीदार एवं अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी फुलवार दक्षिणी पंचायत के सेमरहिया (semrahiya) गांव मे शराब की धंधा बर्षो से बड़े पैमाने पर चल रहा है।
ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस टीम पर हमला
बंजरिया थाना ने दल बल के साथ थाना क्षेत्र के सेमरहिया गांव छापेमारी करने पहुंचा। पुलिस कोई करवाई करती इससे पहले शराब कारोबारी ने ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। हमला का तेवर इतना ज्यादा था कि घटना स्थल से पुलिस टीम किसी तरह अपनी जान बचा भागी और वरीय पदाधिकारी को सूचना दी। सूचना मिलने के उपरांत DSP सदर मोतिहारी अरुण कुमार गुप्ता ने कई थानों मुफस्सिल, नगर थाना मोतिहारी, रामगढ़वा, सुगौली, लखौरा, दरपा, छौरादानो समेत बंजरिया थाना को बुला घटना स्थल पर पहुंचा। जिसके बाद पुलिस ने सघन छापेमारी कर 35 लीटर देशी चुलाई शराब, 3 बाइक, सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया।