बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के सामने उन्ही के पार्टी के विधायक ने नीतीश-तेजस्वी सरकार की पोल खोल दी। दरअसल उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बीते दिन शनिवार को विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले के उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस दौरान मंच से राजद विधायक रामानुज प्रसाद ने नीतीश-तेजस्वी सरकार की जमकर आलोचना की। इशारों में टोके जाने के बाद भी विधायक रामानुज प्रसाद नहीं रुके। उन्होंने तेजस्वी यादव के सामने ही बिहार सरकार की कमियां गिनाई।
“समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया”
मंच से संबोधित करते हुए रामानुज प्रसाद ने कहा कि सोनपुर में किसानों और गरीबों को उनका वाजिब हक और सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ नहीं मिलता है। बार-बार यह बात जिला प्रशासन के समक्ष उठाई जाती है लेकिन इसका कोई फायदा नहीं होता। राजद विधायक ने कहा कि सोनपुर में टोपोलैंड की बड़ी समस्या है। यह मामला विधानसभा में बार-बार कई सत्रों में उठाया। उस दौरान हमारे डिप्टी सीएम और मुख्यमंत्री सदन में मौजूद रहते हैं और सब सुनते रहते हैं। लेकिन, अब तक समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया।
एग्रीकल्चर ट्रेंनिंग कॉलेज की मांग
रामानुज प्रसाद ने आगे कहा कि गरीब समाज के लोग प्रखंड और अंचलों में सर्टिफिकेट लाने जाते हैं तो उन्हें परेशान किया जाता है। ऐसे में हमारे बच्चे सरकारी लाभ लेने से वंचित हो जाते हैं। इस दौरान रोकने की कोशिश की गई लेकिन विधायक अपनी बात करते चले गए। उन्होंने कहा कि सरकार के आश्वासन के बावजूद इस इलाके एग्रीकल्चर ट्रेंनिंग कॉलेज अभी तक नहीं खुला।
तेजस्वी यादव से की मांग
रामानुज प्रसाद ने कहा कि सोनपुर मेला स्थानीय लोगों के लिए रोजी रोजगार का साधन है। पहले यहां ज्यादा कारोबार होता था लेकिन लगातार उसमें गिरावट आती जा रही है। इसमें समय रहते सुधार कराया जाए ताकि स्थानीय लोग अच्छी कमाई कर सकें। उन्होंने तेजस्वी यादव की ओर इशारा करते हुए कहा कि ‘उपमुख्यमंत्री जी आप पर्यटन मंत्री भी हैं आप सोनपुर मेला को उजड़ने मत दीजिए।’