ठंढ के साथ ही कोहरा भी छाने लगा है। जिसकी वजह से फ्लाइट के टेकऑफ में दिक्कत आती है। ट्रेनों के परिचालन में भी दिक्कत होती है। कोहरा छाया होता है जिससे विजिबिलिटी नहीं रहने की संभावना है। जिसको ध्यान में रखते हुए रेलवे ने वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी कोलकाता एक्सप्रेस सुपरफास्ट ट्रेन को एक दिसंबर से रद्द कर दिया गया है। यह ट्रेन जमुई से होते हुए गुजरती है।
लक्ष्मीबाई झांसी कोलकाता एक्सप्रेस सुपरफास्ट ट्रेन के रद्द होने की जानकारी आसनसोल मंडल के विप्लव पीआरओ बाउरी ने दी है। उन्होंने बताया कि 22198 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी कोलकाता सुपरफास्ट एक्सप्रेस 1 दिसंबर और 23 फरवरी के बीच कुल 13 ट्रिप लगाएगी। उन्हें बताया कि इस दौरान प्रत्येक शुक्रवार को यह ट्रेन रद्द रहेगी। वहीं, 22197 वीरांगना लक्ष्मीबाई कोलकाता सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन 3 दिसंबर से 25 फरवरी के बीच कुल 13 ट्रिप लगाएगी और प्रत्येक रविवार को ट्रेन रद्द रहेगी।
लालटेन वाले नेता ने नीतीश को चिराग से ‘जलाने’ के लिए छोड़ा तस्वीर वाला तीर