बिहार में शराबबंदी को लागू हुए आठ साल होने को है। राज्य में पूर्ण शराबबंदी का सपना सीएम नीतीश कुमार ने देखा और 2016 में इसे अमली जामा पहना भी दिया गया। लेकिन शराबबंदी के बाद भी बिहार में शराब कीआवाजाही खत्म नहीं हुई। इसका सबूत प्रशासन द्वारा पकड़ी जा रही शराब की खेप और जहरीली शराब से हुई मौतें, दोनों हैं। अब एक नया दावा यह सामने आया है कि बिहार में शराब की बिक्री 11 गुना ज्यादा बढ़ गई है। यानि 2016 तक जितनी शराब बिकती थी, उससे 11 गुना अधिक शराब अभी बिक रही है। साथ ही दावा यह भी है कि शराब अपने कीमत से 4 गुना अधिक दाम पर बिक रही है।
बिहार में शराब को लेकर यह दावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का है। सम्राट चौधरी ने शराबबंदी को लेकर सीएम नीतीश कुमार के नीतियों की आलोचना करते हुए कहा है कि बिहार में शराब बस नाम के लिए बंद है। पहले 11 गुना अधिक शराब की बिक्री अवैध रूप से हो रही है। शराब होम डिलिवरी में मौजूद है। 300 रुपए की बोतल 12 सौ रुपए में बिक रही है। सम्राट चौधरी ने यह भी कहा कि बिहार में सरकार का इकबाल खत्म हो चुका है और अपराधियों का तांडव देखने को मिल रहा है।
सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार और लालू यादव मिलकर बिहार को ठग रहे हैं। लेकिन जनता आने वाले चुनाव में इन दोनों को जवाब देगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया कि बिहार में कर्पूरी ठाकुर, लालू यादव, नीतीश कुमार तक को सीएम बनाया लेकिन लालू-नीतीश ने बिहार को बरबाद कर दिया। लोकसभा और विधानसभा चुनाव में जनता अपने वोट से इसका जवाब देगी।