पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित होने हैं। उससे पहले राजद सुप्रीमो लालू यादव ने चुनाव नतीजों को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। लालू यादव ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को लेकर भाजपा के आरोपों का भी करारा जवाब दिया है। बता दें कि विधानसभा में जिस तरह की भाषा का प्रयोग नीतीश कुमार ने किया था उसे लेकर भाजपा उनपर लगातार हमलावर है।
पांचों राज्यों में जीत का दावा
दरअसल आज मीडियाकर्मियों से बात करते हुए लालू यादव ने दावा कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में हमलोग(I.N.D.I.A गठबंधन) जीतेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी का खेल खत्म हो गया है। वही भाजपा द्वारा नीतीश कुमार की मानसिक हालत खराब होने के आरोपों का भी लालू यादव ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का कोई मुकाबला नहीं है। भाजपा वाले फालतू बात करते रहते हैं।