[Team Insider] झारखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला बदला सा देखने को मिल रहा है। लगातार झारखंड के सभी जिलों में बारिश हो रही है। रविवार को जहां सुबह से ही राज्य के कई जिलों में बारिश हुई।तो वही सोमवार को सुबह धुंध और कोहरा देखने को मिला और हल्की बारिश भी हुई।
26 जनवरी को आसमान साफ रहने का पूर्वानुमान
राज्य में पिछले कुछ दिनों से मौसम में हुए परिवर्तन के कारण ठंड का असर ज्यादा बढ़ गया है। जिसका एहसास भी लोगों को हो रहा है।वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत 25 जनवरी को उत्तर पूर्वी भागों में बहुत ही हल्के दर्जे की बारिश देखी जा सकती है।वही 26 जनवरी से अगले 3 दिनों तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है।इस दौरान आसमान साफ रहेगा और मौसम शुष्क रहेगा।
कुछ दिन और सताएगा ठंड
इसके साथ ही मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान अभी सामान्य तापमान से बढ़ा हुआ है। जबकि 26 जनवरी की सुबह से तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। फिलहाल कुछ दिनों तक लोगों को ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।