[Team Insider]: भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को सोमवार को 2021 के लिए ICC महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर के रूप में नामित किया गया। मंधाना इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट, दक्षिण अफ्रीका की लिजेल ली और आयरलैंड की गैबी लुईस के साथ पुरस्कार के लिए चार नामांकित व्यक्तियों में से एक थीं। स्टार भारतीय बल्लेबाज ने अन्य तीन को पछाड़कर आईसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता। अभी कुछ दिन पहले, मंधाना को ICC महिला T20 टीम ऑफ द ईयर में भी नामित किया गया था।
स्मृति के नॉट आउट रिकॉर्ड
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला में जहां भारत ने आठ में से सिर्फ दो मैच जीते, स्मृति ने दोनों जीत में प्रमुख भूमिका निभाई। उन्होंने नॉट आउट के साथ 80 रन बनाए। स्मृति ने इसके बाद ब्रिस्टल में इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट की पहली पारी में 78 रन की शानदार पारी खेली जो ड्रॉ पर समाप्त हुई। उन्होंने एकदिवसीय श्रृंखला में भारत की एकमात्र जीत में 49 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। T20 श्रृंखला में उनकी 15 गेंदों में 29 और अर्धशतक व्यर्थ गया, हालांकि भारत दोनों मैचों में हार गया और श्रृंखला 2-1 से हार गई।
वनडे में दोहरा सतक जड़ा
बता दें की इस महिला बल्लेबाज का पूरा नाम स्मृती श्रीनिवास मंधाना है। इनका जन्म 18 जूलाई साल 1996 को महारष्ट्र में हुआ था। बता दें की इनका पूरा परिवार शुरू से क्रिकेट प्रेमी रहा है। वहीं स्मृति मात्र 11 वर्ष की आयु में ही अंडर 19 क्रिकेट टीम में शामिल कर ली गयी थी। उन्होंने अक्टूबर 2013 में गुजरात के खिलाफ मैच में 224 रनों में से 160 रन बना के नॉट आउट रहीं। इसके साथ ही वह पहली महिला क्रिकेटर बनी जिन्होंने वनडे में दोहरा सतक लगाया।