[Team insider] रांची के पिठोरिया थाना क्षेत्र से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर एक आरोपी की गिरफ्तार किया है, जबकि तीन चोरी के बाइक बरामद किये गए हैं। इस मामले का उद्भेदन सोमवार को ग्रामीण एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस करके किया।
चोरी की मोटरसाइकिल से घूम रहा था अपराधी
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि जिले के एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी की उलातू का रहने वाला जाहिद खान उर्फ गाजी खान चोरी के मोटरसाइकिल से पिठौरिया के आसपास घूम रहा है। जिसके बाद ग्रामीण एसपी के निर्देश पर सदर थाना पुलिस इंस्पेक्टर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और कार्रवाई करते हुए पिठोरिया चौक के पास से एक बाइक सवार को गिरफ्तार किया गया। जिसकी पहचान जाहिद खान के रूप में की गई। उसके निशानदेही के आधार पर कुंदूर गांव से एक और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई।
चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद
वहीं 22 जनवरी को एसएसपी को सूचना मिली थी कि चंदवे पखना टोली का रहने वाला वसी अहमद उर्फ अरमान के पास से चोरी की एक बाइक के पास एक चोरी की बाइक है, जिससे लूटपाट करता है। उसे भी छापेमारी टीम के द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
साथ ही कुछ नगद राशि बरामद किए गए है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि जागीर और इब्राहिम के साथ मिलकर उसने बरियातू थाना क्षेत्र के हिल व्यू रोड से बाइक की चोरी की थी और बूटी मोड़ के पास से 19 जनवरी को 3:00 लूटपाट और पिठौरिया पेट्रोल पंप के पास भी लूट की घटना को अंजाम दिया था। इसके साथ ही खूंटी बाजार से भी एक मोटरसाइकिल की चोरी की गई थी। वहीं पुलिस ने आगे की कर्रवाई के लिए जुट गयी है।