पटना : आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा में धांधली का आरोप लगाकर सोमवार को अभ्यर्थी ने पटना में जमकर बवाल किया। अभ्यर्थी राजेंद्र नगर टर्मिनल पहुंच गए और राजधानी एक्सप्रेस के सामने ट्रैक पर पटरी रख दी। दर्जनों अभ्यर्थी पटरी पर लेट गए। एक मालगाड़ी को रोक दिया।
कई ट्रेनें हो गईं रद्द
अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के कारण कई ट्रेनें रद्द हो गईं। इतना ही नहीं अभ्यर्थियों ने राजेंद्र नगर यार्ड में आग लगाने का प्रयास किया। रेल मंडल के डीआरएम प्रभात कुमार ने बताया कि प्रदर्शन की वजह से रेलवे को काफी नुकसान हुआ है। बताया कि ट्रेनों की खिड़की तोड़कर आग लगाई गई है। आरपीएफ के कई जवान घायल हुए हैं। वहीं, अभ्यर्थियों का आरोपी है कि आरपीएफ ने उन्हें दौड़ा-दौड़कर पीटा है।
आरा में देर रात तक चला प्रदर्शन
आरा में भी अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया। शहर में देर रात तक रेलवे ट्रैक पर इनका प्रदर्शन जारी रहा। इस दौरान ट्रेनें परिचालित नहीं हो सकीं।