आज चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है। शुरूआती रुझान में तीन राज्यों में भाजपा को बढ़त मिलती हुई दिख रही है। जिसको लेकर विपक्षी गठबंधन में खलबली देखने को मिल रही है। वोटों के गिनती के बीच I.N.D.I.A से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने I.N.D.I.A की बैठक बुलाई है। ये बैठक दिल्ली में होगी।
6 दिसंबर को हो सकती है बैठक
बता दें कि आज राजस्थान, मध्यप्रदेश, छतीसगढ़ और तेलंगाना के चुनावी नतीजे सामने आने वाले हैं। शुरूआती रुझानों में कांग्रेस राजस्थान और छतीसगढ़ में अपनी सरकार खोती हुई दिख रही है। मध्य प्रदेश में भाजपा भारी बहुमत से वापसी करती नजर आ रही है। कांग्रेस के लिए सिर्फ तेलंगाना से अच्छी खबर आ रही जहाँ वो बहुमत से आगे पहुँच रही है। वही कल यानि सोमवार को मिजोरम के नतीजे घोषित होंगे। मिली जानकारी के अनुसार पाँचों राज्यों के नतीजे घोषित होने के बाद I.N.D.I.A की बैठक होगी। माना जा रहा है कि 6 दिसंबर को ये बैठक हो सकती है।
कांग्रेस पर बढ़ेगा दबाव
विधानसभा चुनाव के नतीजों का बड़ा असर I.N.D.I.A गठबंधन पर पड़ने के आसार है। बताया जा रहा है कि I.N.D.I.A गठबंधन की अगली बैठक में सीट बंटवारे को लेकर चर्चा हो सकती है। माना जा रहा था कि अगर इन राज्यों के नतीजे उसके पक्ष में आते हैं, तो सीट बंटवारे पर बातचीत में वह प्रमुखता से अपनी बात रख सकती है। लेकिन अब कांग्रेस पर दबाव बढ़ेगा और उसे समझौता करना पड़ सकता है। आप, समाजवादी पार्टी और टीएमसी जैसे क्षेत्रीय दल कांग्रेस पर दबाव बनायेंगे।