आज चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है। शुरूआती रुझान में तीन राज्यों में भाजपा को बढ़त मिलती हुई दिख रही है। राजस्थान, मध्यप्रदेश और छतीसगढ़ में कांग्रेस को करारी हार मिलती हुई दिख रही है। कांग्रेस के लिए सिर्फ अच्छी खबर तेलंगाना से आई है। जहाँ कांग्रेस की जीत लगभग तय हैं। तीन राज्यों में कांग्रेस की करारी हार को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि हम लोगों ने जो अपेक्षा किया था उसके अनुरूप रुझान नहीं आ रहा है। हम लोगों ने उम्मीद किया था कि तीनों ही राज्यों में चाहे वह छत्तीसगढ़ हो राजस्थान हो या फिर मध्य प्रदेश हो उसमें हमारे लिए अच्छे परिणाम आएंगे लेकिन जिस तरीके का रुझान है उसका हम लोग आगे विश्लेषण करेंगे।
वहीं, जदयू के एमपी सुनील कुमार पिंटू के बयान का अखिलेश सिंह ने खंडन किया है जिसमें सुनील कुमार ने कहा था कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस जितना भी राज्य में हैं उनमें उन्हें क्षेत्रीय पार्टी को आगे बढ़ाना चाहिए। जिसको लेकर अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि हम लोगों ने कहा किसी को पीछे कर रखा है बिहार में भी तो नीतीश कुमार मुख्यमंत्री है।
तीन राज्यों में हार पर बोले कांग्रेस नेता, कहा ले डूबी सनातन विरोधी नीति