दिव्यांग क्रिकेट का चैंपियन बना तमिलनाडु की टीम, दिव्यांगजनों के हौसलों ने किया कायल
RAMGARH : दिव्यांग परिवर्तन फाउंडेशन के तत्वाधान में विश्व दिव्यांग दिवस पर चल रहे प्रथम दिव्यांग के त्रिकोणीय टी -20 सीरीज का सोमवार को समापन हो गया। सिद्धो-कान्हू स्टेडियम में आयोजित इस मैच में झारखंड को 56 रनों से हराकर मेंहमान टीम तमिलनाडु ने चैंपियन बनी। मैच के दौरान दिव्यांगों के हौसले खेल में महारत सधी गेंदबाजी बल्लेबाजी और फील्डिंग तथा समारोह के दौरान पेश की गए। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रामगढ़ जिला के पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे ने भी उनके हौसले को काफी तारीफ की।
इससे पूर्व प्रतिबद्ध संस्था दिव्यांग परिवर्तन फाउंडेशन के सचिव अतहर अली ने मुख्य अतिथि पुलिस कप्तान पीयूष पांडे, को पुष्प कुछ देकर स्वागत किया। मुख्य संरक्षक विजय मेवाड़ ने रामगढ़ एसपी को शाल ओडा कर स्वागत किया। इस मौके पर एसपी ने कहा कि दिव्यांगजनों में प्रतिभा की कमी नही है। इस बात को खिलाड़ियों ने साबित कर दिखाया है। मौके पर दिव्यांग बच्चों ने भी अंगतुको के सम्मान में गीत की प्रस्तुति की। बाद में फाइनल में पहुंचे टीम झारखंड तमिलनाडु टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त गेंद को बल्ले से मारकर खेल को शुरू करने का संकेत दिया। मैच में मेहमान टीम ने जीत कर पहले क्षेत्र रक्षण करने का निर्णय लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में सभी विकेट खोकर 145 रन बनाएं, मुथु ने 45 रन बनाए। दूसरी पाली में झारखंड की टीम 12 ओवर में सभी विकेट गंवाकर मातरम् 98 रन ही बना पाई। बाद में अतिथियों ने विजेता, उपविजेता टीम को पुरस्कृत करके हौसला बढ़ाया। वही टूर्नामेंट में बेहतर खेल के लिए तमिलनाडु टीम के वीराराज को मैन ऑफ़ द मैच से पुरस्कार दिया गया। बेस्ट कप्तान का किताब राजस्थान टीम के नाज़ मोहम्मद को मिला। दिव्यांग टूर्नामेंट में समापन पर खिलाड़ियों को कई उपहार से नवाज़ा गया। इसमें बेस्ट कैप्टन को पुरस्कार राजस्थान टीम के कप्तान ना मोहम्मद को मिला।
वही, मैन ऑफ़ द सीरीज का पुरस्कार,, बेस्ट अनुशासन टीम का पुरस्कार, बेस्ट बॉलर, बेस्ट टीम कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सचिव मो अतहर अली ने बताया कि आयोजन को सफल बनाने में ओएनजीसी नया मोर बोकारो, बिहार फाऊंडरी कास्टिंग लिमिटेड मरार, एसबीआई रामगढ़, सेल मरार, एलआईसी रामगढ़, यामाहा बाइक,मारुति सुजुकी अरेना, प्रसाद आई हॉस्पिटल, रोटरी रामगढ़ सिटी,फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 180 रन बनाए। जिसमे सनमेकर 64 रन, विग्नेश 31, रमेश ने 40 रन और झारखंड के गुपेश यादव और भरत ने 1-1 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी झारखंड टीम 124 रन 6 विकेट बनाये। जिसमे शिवम ने 19,शोएब नाबाद 28,मंगल नाबाद 13 रन बनाए। तमिलनाडु के गेंदबाज तमिल 2 ,राजमहेश 2 हरीश और गोविंद ने 1-1 विकेट लिए।इस तरह से इस त्रिकोणीय श्रृंखला में तमिलनाडु ने ये मैच 56 रन से जीत लिया और टॉफी पर कब्ज़ा जमा लिया। प्रदीप कुमार, जितेंद्र कुमार, डॉ लालदेव प्रसाद, अनिल जैन, मो इरफान, सुरेंद्र कुमार, अलाउद्दीन अंसारी, एजाज अंसारी, अनमोल सिंह, आसिफ अंसारी,सुनीता कुमारी, राजूराम, इत्यादि लोग मौजूद थे।