राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत ने बिहार की सियासत में हलचल पैदा कर दी है। बिहार भाजपा के अलावा जदयू नेता भी काफी उत्साहित हैं। इसी कड़ी में जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ कर दी है। जेडीयू सांसद ने कहा-तीन राज्यों में भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बना रही है। भाजपा और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जो नारा दिया था- ‘मोदी है तो मुमकिन है’, ‘मोदी है तो गारंटी है’ उस पर जनता ने भी मुहर लगा दी है। चुनाव के नतीजों ने बताया है कि मोदी पर जनता को भरोसा है। तभी तीन राज्यों में भाजपा को बहुमत मिला। इससे साबित होता है कि जनता को मोदी की गारंटी पर पूरा भरोसा है।
जदयू के नाम पर वोट लिया और अब मोदी है तो मुमकिन है लग रहा
जेडीयू सांसद द्वारा पीएम मोदी की तारीफ पार्टी नागवार गुजरी है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने सुनील पिंटू से इस्तीफे की मांग की है। नीरज कुमार ने कहा-सांसद को ‘मोदी है तो मुमकिन’ लग रहा तो इस्तीफा देकर बाहर आ जाइए। सांसद ने जदयू के नाम पर वोट लिया था, इसलिए अब समय कम बचा है, इस्तीफा दीजिए। बता दें सुनील पिंटू मूल रूप से बीजेपी के ही नेता हैं। सीतामढ़ी विधानसभा सीट से वह तीन बार भाजपा विधायक रहे हैं। 2019 के चुनाव में वो बीजेपी से लोकसभा का टिकट मांगे, लेकिन सीट एनडीए गठबंधन में जेडीयू के खाते में गई। फिर जेडीयू और बीजेपी के समझौते से सुनील पिंटू जेडीयू में शामिल हुए और लोकसभा चुनाव लड़कर जीते। जेडीयू सीतामढ़ी से वरुण कुमार को कैंडिडेट घोषित की थी। फिर सिंबल वापस लेकर सुनील पिंटू को टिकट दिया गया था।