बिहार के खगड़िया से मानवता को शर्मसार करती घटना सामने आ रही है। जहां सोमवार देर रात एक तीन वर्षीय बच्ची को अज्ञात लोग उसके घर से उठा ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया। देर रात जब बच्ची के परिजनों की निंद खुली तो पास में बच्ची नहीं थी, जिसके बाद उसकी खोजबीन शुरु हुई। मंगलवार की सुबह बच्ची को पास के बगीचे में देखा गया। बच्ची दर्द से कराह रही थी जहां से लेकर उसे निजी क्लीनिक में ले जाया गया। जहां उसकी हालत को देखते हुए उसे सदर अस्पताल भेजा दिया गया, जहां बच्ची की इलाज की जा रही है। बच्ची की हालत काफी नाजुक बनी हुई है। घटना मानसी थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव का है। इस मामले को लेकर मानसी थानाध्यक्ष शुभम कुमार पांडेय का कहना है कि मामला गंभीर है जांच की जा रही है आरोपी की तलाश के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
“लोकसभा चुनाव से पहले बिखरा इंडिया गठबंधन, हार के डर से सीएम नीतीश ने भी किया किनारा”