BOKARO : खान सुरक्षा समिति ढोरी एरिया की त्रिपक्षीय वार्त्ता जीएम कॉलोनी स्थित ऑफिसर क्लब में त्रिपक्षीय खान सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक मे मुख्य अतिथि डीएमएस (माइनिग), कोडरमा रीजन एनपी देवड़ी, डीडीएमएस(एम) नरेश तेजावत, डीडीएमएस(मैकेनिकल) कौशिक सेन गुप्ता, आईएसओ श्याम किशोर कुमार, जीएम सेफ्टी सीसीएल इ कार्तिककेन, ढोरी जीएम मनोज कुमार अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। बैठक की अध्यक्षता डीएमएस (म), कोडरमा रीजन एनपी देवड़ी ने किया। उन्होंने खदान सुरक्षित रखने व स्थाई मजदूरों सहित ठेका मजदूरों का जीवन सुरक्षित रखने का निर्देश दिया। सुरक्षा से संबंधित सभी अधिकारियों ने प्रबंधन को माइंस, कॉलोनी आदि स्थानों में सुधार लाने का निर्देश दिया।
एनपी देवड़ी ने कहा कि सुरक्षा के सभी मापदंड लिखित तौर पर अंकित होना चाहिए। उन्होंने बड़ी मशीनों में सीसीटीवी कैमरा लगाने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि सुरक्षा नियम का पालन करते हुए कोयला का उत्पादन करें। ढोरी प्रक्षेत्र के जीएम मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा कि यूनियन व डीजीएमएस के अधिकारियों द्वारा दिए गए सुझावों का पूरा सम्मान होगा। उन्होंने कहा कि पहले हम अपने मन में सुरक्षा की भावनाओं को पैदा करें, तभी जाकर हम उत्पादन को सुरक्षित बना सकते हैं। ओबी रिमुवल करके हमलोगों ने माइंस को ज्यादा सुरक्षित बनाया है।
बैठक में खान सुरक्षा समिति सदस्य राजेश कुमार सिंह, धीरज कुमार पांडेय, राजू भूखिया,पवन कुमार सिंह, हीरालाल रविदास, जवाहरलाल यादव, बिगन सोनी, बैजनाथ महतो, महारुद्र सिंह, महेंद्र चौधरी, हरखलाल महतो आदि ने प्रबंधन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्राय: खदानों में वर्टीकल माइंस है, लाइट की कमी है, पेयजल का अभाव है। प्रदूषण से जनता व मजदूर त्रस्त हैं। प्रबंधन सुरक्षा उपकरण समय पर उपलब्ध कराया जाए। केन्द्रीय अस्पताल ढ़ोरी मे दवा और इलाज की समुचित व्यवस्था की जाए।
कार्यक्रम का संचालन एसओ सेफ्टी गोपाल सिंह मीणा ने किया। इस अवसर पर एसओ माइनिंग अमिताभ तिवारी, एसओपी प्रतुल कुमार,पीओ एसडीओसीएम शैलेश प्रसाद, मैनेजर राजीव कुमार सिंह, एएडीओसीएम पीओ कुमार राकेश सत्यार्थी, मैनेजर मुनिनाथ सिंह, ढोरी खास पीओ रंजीत कुमार सिंह, मैनेजर मृत्युंजय सिंह, पिछरी पीओ डीसी राय, एसओ ईएंडएम जयशंकर प्रसाद, एसओ सिविल उज्जवल सिंह, सीएमओ डॉक्टर अरविंद कुमार, एसओ सिक्योरिटी सीताराम उडके, एएफएम राजीव रंजन, सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार और पर्यावरण अधिकारी गौरव कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित हुए।