बगहा वाल्मीकिनगर विधायक धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह ने वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गंडक पार के पिपरासी, मधुबनी, ठकराहा, भितहा तथा बगहा – दो प्रखंड के विभिन्न प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में आधारभूत संरचनाओं की कमी को देखते हुए जिलाधिकारी पश्चिम चंपारण को पत्र लिखकर इसे पूरा कराने की मांग की है। जिस क्रम में स्थानीय प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिनही, उत्क्रमित मध्य विद्यालय खैरवा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मानपुर सहित 10+2 उच्च माध्यमिक विद्यालय अजय नगर रेड़हा में चहारदीवारी निमार्ण कराने की मांग की गई है। उक्त बातों की जानकारी देते हुए विधायक ने कहा कि बिहार सरकार विद्यालयों में बीपीएससी के माध्यम से शिक्षकों की नियुक्ति कर रही है। जिसके कारण पठन- पाठन सुदृढ़ हुआ है। वहीं गत दिनों क्षेत्र भ्रमण के दौरान देखा गया कि विभिन्न प्रखंडो के कुछ विद्यालयों में आधारभूत कार्यों को करना जरूरी है। जिसमें अतिरिक्त भवन का निर्माण,जर्जर भवनों का जिर्णोद्धार, शौचालय निर्माण , चहारदीवारी निर्माण सहित डेक्स बेंच की आपूर्ति कराना आवश्यक है। जिसको देखते हुए जिलाधिकारी को पत्र लिखकर इन आधारभूत कार्यों को कराने की मांग की गई है। वही उन्होंने आम जन से अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चों को स्कूल जरूर भेजे। सरकार शिक्षा के प्रति काफी सजग है।
7 दिसंबर से शुरु होगी दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा, जानें इससे जुड़ी जानकारी