लखीसराय से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जहां एक ही परिवार के तीन लोगों का गला काट दिया गया। जिससे एक महिला की मौ’त हो गई। वहीं दो लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय ले जाया गया, जहां दोनों की स्थिति को देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है।
घटना के संदर्भ में लखीसराय पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया गया कि लखीसराय जिले के तेतराहाट थाना क्षेत्र के सतसांड गांव में एक ही परिवार के एक महिला एवं दो बच्चों का गला रे’ता गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है हालांकि किन कारणों से घटना को अंजाम दिया गया है इन तमाम बातों की जानकारी को लेकर स्थानीय पुलिस जांच पड़ताल कर रही है उक्त घटना में तेतरी देवी पति सुदामा साहू की मौ’त हो गई जबकि श्वेता कुमारी एवं खपटी कुमारी की स्थिति नाजुक बनी हुई है जिसे पीएमसीएच रेफर किया गया है।
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में हत्या