वरीय उप समाहर्ता एस प्रतीक से निवर्तमान प्रखंड विकास पदाधिकारी आदित्य कुमार दीक्षित ने मंगलवार को पुनः प्रभार लिया। प्रतीक करीब तीन माह तक लौरिया के बीडीओ और सीओ के पद पर कार्यरत थे। इधर वे मंगलवार को ट्रेनिंग में चले गए। वहीं दीक्षित ने पुनः योगदान देकर अपना प्रभार ले लिया। इस बाबत बीडीओ श्री दीक्षित ने कहा कि उनका मुख्य कार्य सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही योजनाओं को धरातल पर पहुंचाना है और प्रखंड कार्यालय में आए सभी जनता की समस्या को सुनना और उसका समाधान करना प्रमुख कार्य है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided