नमस्ते बिहार कार्यक्रम को लेकर चर्चित आईपीएस विकास वैभव मोकामा पहुँचे। जहां उन्होंने लोगों को दस दिसंबर को बेगूसराय में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया। लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान के तहत बिहार के गौरवशाली अतीत को पुनः स्थापित करने में लगे अभियान के प्रणेता आईपीएस विकास वैभव द्वारा बेगूसराय के जीडी कॉलेज में वृहत जनसंवाद कार्यक्रम किया जाना हैं। इसी को लेकर साम्हो दियारा से होते हुए विकास वैभव मोकामा के औटा पहुँचे जहाँ सामाजिक कार्यकर्त्ता नीलेश कुमार पवन के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने भाग लिया और लोगों को नमस्ते बिहार कार्यक्रम का उद्देश्य बताया।
जेडीयू सांसद प्रतिनिधि को अपराधियों ने गोली मारी
मुखिया संघ अध्यक्ष शशि शंकर शर्मा और कोषाध्यक्ष व दरियापुर के मुखिया शैलेन्द्र प्रसाद, संघ के सचिव और रामपुर डुमरा के मुखिया विनीत कुमार, मरांची के मुखिया प्रतिनिधि प्रदूमन कुमार समेत मोकामा घोसवरी से आए दर्जन भर मुखिया और उनके समर्थको ने विकास वैभव का जोरदार स्वागत किया और दस दिसम्बर को कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित होने पर सहमति जताई। वहीं मुंगेर लोकसभा भाजपा के संयोजक संजय कुमार ने भी कार्यक्रम को समर्थन देते हुए इस अभियान को ऐतिहासिक कदम बताया। मुखिया संघ अध्यक्ष और हाथीदह के मुखिया शशि शंकर शर्मा ने लोगों को विस्तार से कार्यक्रम की जानकारी दी और भारी संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित होने पर सहमति जताई। दरअसल, लेट्स इंस्पायर बिहार एक सामाजिक बदलाव का गैर राजनितिक कार्यक्रम है अतः सामाजिक कार्यकर्ताओं से लेकर सभी दलों के कार्यकर्ताओं का इसे व्यापक समर्थन मिल रहा हैं।