राजद सुप्रीमो लालू यादव ने एक बार फिर भाजपा को अपने निशाने पर लिया है। उन्होंने दावा किया है कि बिहार की 40 लोकसभा सीट में से एक भी भाजपा नहीं जीतेगी। वहीं बीते दिन को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जवाहर लाल नेहरू को लेकर जो बात कही थी उस पर भी लालू यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने जम्मू- कश्मीर में हुए हमलों के लिए अमित शाह को जिम्मेदार ठहराया है।
अमित शाह पर लालू का निशाना
बता दें कि बुधवार को जम्मू-कश्मीर के दो विधयकों पर चर्चा हो रही थी। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि “दो बड़ी गलतियां (पूर्व पीएम) पंडित जवाहरलाल नेहरू के प्रधानमंत्री काल में उनके लिए हुए निर्णयों से हुईं, जिसके कारण कश्मीर को कई वर्षों तक नुकसान उठाना पड़ा। पहला है, जब हमारी सेना जीत रही थी तब युद्धविराम की घोषणा करना। सीजफायर लगाया गया, अगर तीन दिन बाद सीजफायर होता तो PoK आज भारत का हिस्सा होता। दूसरा है अपने आंतरिक मुद्दे को UN में ले जाना।” जिसपर आज लालू यादव ने कहा कि अमित शाह को कुछ मालूम है, वो कुछ भी बोलते रहता है। जम्मू-कश्मीर में अभी जो हमले हो रहे हैं उन सबके लिए अमित शाह ज़िम्मेदार हैं।
“BJP को एक भी सीट जीतने नहीं देंगे”
लालू यादव ने लोकसभा चुनाव को लेकर भी बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि बिहार की 40 लोकसभा सीट में से एक भी भाजपा को जीतने नहीं देंगे। हमलोग सभी सीटों को जीतेंगे। वहीं उन्होंने बताया कि I.N.D.I.A की बैठक 17 या 18 दिसंबर को होगी।