RAMGARH : बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के क्षेत्र में उठे तुफान “मिचौंग” का स्पष्ट प्रभाव पिछले दो दिनों से झारखंड में भी देखा जा रहा है। इस वजह से कहीं तेज तो कहीं रुक-रुक कर लगातार बारिश हो रही है जिसके कारण सारा जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इस तरह मौसम में हुई गड़बड़ी के कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। बारिश के साथ साथ ठंडक भी बढ़ गया है। सड़कों पर बहुत कम ही वाहन चल रहे हैं। इधर दो दिनों से लगातार हो रहे बारिश के कारण रामगढ़ के गोला प्रखंड के सोसो पंचायत के हिसिमदाग गाँव निवासी दिनेश भोगता का खपरैल मकान गिरकर पूरी तरह से धाराशायी हो गया। अब भुक्तभोगी के पास सपरिवार सर छुपाने की समस्या उत्पन्न हो गई है। उन्होंने सरकार से उचित सहायता की माँग की है।