कोहरे का असर विमानों के परिचालन पर बढ़ता जा रहा है। लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को पटना और देवघर की फ्लाइट रद्द रही। देवघर एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी कम होने से इंडिगो की फ्लाइट 6ई7944 उड़ान नहीं भर सकी। एयरलाइंस के अनुसार इसकी सूचना यात्रियों को पहले ही दी गई थी। इधर, कोहरे की वजह से सुबह की फ्लाइट के समय में बदलाव होना है। सूत्रों का कहना है कि 16 दिसंबर से विमानों के समय में बदलाव किया जाएगा। डीजीसीए की अनुमति मिलने पर नया समय निर्धारित किया जाएगा।
सवा छह घंटे देर से आई दिल्ली की फ्लाइट
शुक्रवार को पहली फ्लाइट सुबह 8:03 बजे दिल्ली से इंडिगो की आई। 8 जोड़ी विमानों का ऑपरेशन देर से हुआ। सबसे अधिक देर से स्पाइसजेट की दिल्ली की उड़ान एसजी 8721 छह घंटे 16 मिनट देर से शाम 4:36 बजे आई। स्पाइसजेट की मुंबई की उड़ान एसजी 429 पौने छह घंटे देर से शाम 4.45 बजे उतरी। अन्य छह जोड़ी विमान भी देर से आए-गए। इनमें 6ई243, 6ई6394, 6ई2043, 6ई2425, 6ई6277 शामिल हैं।
5 स्पेशल ट्रेनें 31 दिसंबर तक चलाई जाएंगी
पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ा दी गई है। 08439 पुरी-पटना स्पेशल ट्रेन पुरी से 6 जनवरी से शुरू होकर 27 अप्रैल तक हर शनिवार, 08440 पटना-पुरी स्पेशल पटना से 7 जनवरी से 28 अप्रैल तक हर रविवार, 03230 पटना-पुरी स्पेशल पटना से 14 दिसंबर से 25 जनवरी तक हर गुरुवार, 03229 पुरी-पटना स्पेशल पुरी से 15 दिसंबर से 26 जनवरी तक हर शुक्रवार, 02024 पटना-हावड़ा स्पेशल पटना से 17 से 31 दिसंबर तक हर रविवार, 02023 हावड़ा-पटना स्पेशल हावड़ा से 17 से 31 दिसंबर तक हर रविवार, 05553 पाटलिपुत्र-गया स्पेशल पाटलिपुत्र से 16 से 31 दिसंबर तक प्रतिदिन, 05554 गया-पाटलिपुत्र स्पेशल गया से 16 से 31 दिसंबर तक हर दिन परिचालित की जाएगी।